Rashid Khan : अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान T20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. इस बात को इन्होंने फिर से साबित कर दिया. राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी टीम ने यह मुकाबला 27 रनों से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबर हो गई. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण इस मैच को 11-11 ओवर का कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 105 रन ही बनाए और ऑल आउट हो गई. इस सीरीज में पहले अफगानिस्तान की टीम 0-2 से पीछे थी.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 76 रन पर ही 5 बड़े विकेट खो दिए थे. इसके बाद राशिद खान (Rashid Khan) और नजीबुल्लाह ने 18 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की. इस दौरान नजीबुल्लाह ने 24 गेंदों में 50 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी साझेदारी के गाना पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बना पाई.

Rashid Khan

Rashid Khan : राशिद ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इस मैच के दौरान राशिद खान 10 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 310 का रहा. पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज रहमतुल्लाह ने भी 13 गेंदों में 24 रन बनाकर सहयोग दिया. आयरलैंड की तरफ से स्पिनर गैरेथ डेनली ने 3 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से ऊपर इकोनामी से रन खर्च किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत देखकर लग रहा था वह जीत जाएगी. लेकिन समय समय पर विकेट गिरते रहे. जॉर्ज डॉकरेल 27 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. आयरलैंड की पूरी टीम 11 ओवर में 105 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. गेंदबाजी के दौरान राशिद खान (Rashid Khan) ने पहले तीन मैचों के दौरान एक भी विकेट नहीं लिया था.

लेकिन चौथे मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर के दौरान 21 रन देकर दो विकेट लिए. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी उन्हें दिया गया. लेकिन उन्होंने इस अवार्ड को फरीद अहमद को दे दिया. फरीद अहमद ने 2 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *