Ranaldo : मशहूर स्टार फुटबॉलर पुर्तगाल के रोनाल्डो को जुड़वा बच्चे हुए थे जिनमें एक लड़की और एक लड़का था डिलीवरी के समय रोनाल्डो के बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी सुरक्षित है।
Ranaldo : ट्विटर के ज़रिये दी जानकारी
18 अप्रैल देर रात रोनाल्डो ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की रोनाल्डो और उनकी वाइफ जॉर्जीना द्वारा साझा बयान करें इसका ऐलान किया गया है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने संदेश में लिखा बड़े ही दुख के साथ में सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है यह सबसे बड़ा दुख है जो कोई माता-पिता से सकते हैं हमारी बेटी का जन्म ही हमें ताकत देता है और इस दुख को सहने की शक्ति देता है हम सभी डॉक्टर और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया।
उन्होंने लिखा इस घटना से हम पूरी तरह से हताश है और सभी से अपील करते हैं कि नीता का ख्याल रखा जाए हमारा बेटा हमारा फरिश्ता था हम उसे हमेशा प्यार करेंगे।
आपको बता दें कि इस मशहूर कपल ले अक्टूबर में ऐलान किया था कि यह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं दोनों ने अस्पताल से एक तस्वीर भी साझा की थी।
इस दुख की घड़ी में परिवार को भगवान हिम्मत दे।