IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा। इन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 27 विकेट लिए और पर्पल कैप पर कब्जा किया। हालांकि उनकी टीम राजस्थान राॅयल्स फाइनल में गुजरात टाइटंस से जीत नहीं पाई। टीम 14 सीजन के बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

IPL 2022 फाइनल में राजस्थान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। यह हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टीम का डेब्यू सीजन था और उसने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

IPL 2022

IPL 2022 : किसी स्पिन गेंदबाज का आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन

चहल ने 17 मैच में 20 की औसत से 27 विकेट लिए। 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। इकोनॉमी 7.75 की रही। यह किसी स्पिन गेंदबाज का आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले 2019 में इमरान ताहिर ने 26 विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीता था। टी20 लीग के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार किसी स्पिनर को पर्पल कैप मिली है। 2010 में बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी सबसे अधिक 21 विकेट लिए थे।

IPL 2022 फाइनल में हार के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर लिखा, टीम की ओर से यह मेरा खूबसूरत सफर रहा। यहां हमने एक साथ कड़ी मेहनत की। मैंने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि इस सीजन में एक टीम के रूप में हमने बहुत कुछ हासिल किया। मालूम हो कि श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 26 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं जोस बटलर ने 863 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *