Rahul Tevtiya : राहुल तेवतिया एक ऐसा नाम है जो क्रिकेट जगत में तेजी से ऊपर आ रहा है. यूं तो क्रिकेट की पूरी दुनिया में लोग दीवाने हैं लेकिन आईपीएल देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. राहुल तेवतिया ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई तो वहीं इस साल गुजरा टाइटंस के लिए वे मैच विजेता बनकर निकले. इसके बाद उनकी
कमाई में भी काफी ज्यादा तेजी आई.

बताने 2020 में राहुल तेवतिया (Rahul Tevtiya) ने राजस्थान रॉयल की तरफ से खेला था और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के और में 5 छक्के लगाए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धड़ाधड़ 5 छक्के जड़े. आज हम आपको राहुल तेवतिया की संपत्ति के बारे में बताएंगे और उनके परिवार के बारे में भी.

Rahul Tevtiya

Rahul Tevtiya : करोड़ो के मालिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में 24 साल के राहुल को खरीदने के लिए आईपीएल में टीमों के बीच काफी टक्कर हुई थी. उनका बेस प्राइस 10 लाख था लेकिन देखते ही देखते यह कीमत बढ़कर ढाई करोड़ तक पहुंच गई. पंजाब ने तो तेवतिया को खरीदने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन दिल्ली में तेवतिया को तीन करोड़ में खरीद लिया.

2020 और 21 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड रुपए में खरीदा. इसके बाद 2022 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 9 करोड़ में खरीदा और टीम में शामिल किया. एक रिपोर्ट के अनुसार तेवतिया की कुल संपत्ति 26 करोड़ है. राहुल तेवतिया (Rahul Tevtiya) की मुख्य कमाई का जरिया क्रिकेट है और वह विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं.

राहुल तेवतिया (Rahul Tevtiya) की उम्र 28 साल है, उन्होंने आईपीएल से अपने करियर की शुरुआत की. राहुल ने अब तक कितने 1 मैचों में 36 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 25.57 के एवरेज और 129.52 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाएं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *