Pakistani Empire Asad Rauf : पूर्व पाकिस्तानी एंपायर असद रऊफ काफी मशहूर एंपायर थे। लेकिन आरोपों और विवादों ने उनकी जिंदगी को इस तरह बर्बाद किया कि अब वह अपना गुजारा करने के लिए जूते चप्पल की दुकान चला रहे हैं। उन पर 2013 में आईपीएल के दौरान यौन शोषण और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। असद रऊफ को ब्रांडेड चीजों का बहुत ज्यादा शौक था। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से रिश्वत भी ली थी।
Pakistani Empire Asad Rauf : सहवाग ने किया खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि असद रऊफ को ब्रांडेड चीजों का बहुत शौक है। इत्तेफाक से उस समय वीरेंद्र सहवाग एडीडास के ब्रांड एंबेसडर थे। सहवाग ने उन्हें कई ब्रांडेड चीजें गिफ्ट में दी थी और कहा था कि जब मैं बल्लेबाजी करने आऊं तो मेरे आउट होने पर उंगली नहीं उठाना।
वीरेंद्र सहवाग की मजाक में कही हुई इस बात को असद ने सीरियसली ले लिया और मिशेल जॉनसन की बॉल पर उन्हें नॉट आउट करार दे दिया। हालांकि सहवाग इस बॉल पर एकदम साफ आउट थे। इस मामले को लेकर उस समय ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनसे काफी बहस भी की थी।
Pakistani Empire Asad Rauf : सहवाग की बात का दिया करारा जवाब
सहवाग के दिए गए इंटरव्यू के बाद असद ने अपनी बात रखी है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “जहां तक सहवाग का सवाल है तो उसकी क्या मजाल कि वो एक आईसीसी एलीट अंपायर से कुछ कहे। मेरे करियर में पहले कभी भी इस तरह के व्यवहार का आरोप नहीं लगाया गया था।”
इससे पहले भी लगे हैं सारे आरोप :- साल 2012 के अंदर असद रऊफ (Pakistani Empire Asad Rauf) पर आईपीएल के दौरान एक मॉडल ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। मॉडल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी करने का वादा कर उससे यौन शोषण किया है। इस घटना के बाद पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद को आईपीएल में बैन कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने 2013 में सट्टेबाजी के आरोप के चलते उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया था।