NZ vs SL : 9 मार्च को शुरू हुए NZ vs SL की दो टेस्ट की सीरीज, इस World Test Championship में भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज साबित हो सकती है।
Also Read :क्या IPL की तरह WPL भी उतना ही सफ़ल होगा ? जानिए..
NZ vs SL : पहले दो दिन था श्रीलंका का दबदबा
पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकटें खो कर 305 रन बनाए थे, अगले दिन श्रीलंका टीम 355 रनों तक ऑल आउट हो गई। इस पारी में श्रीलांका के लिए सबसे ज़्यादा रन Kusal Mendis ने बनाए जिनके 87 रन थे, उनके इलावा Dimuth Karunaratne के 50 रन, Angelo Mathews के 47, Dhananjaya De Silva के 46 और Dinesh Chandimal के 39 रन थे।
न्यूज़ीलैंड के कप्तान Tim Southee ने इस पारी में 5 विकेट लिए, Matt Henry ने 4 और Michael Bracewell ने 1 विकेट लिए। दूसरे दिन के खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड फिर लड़खड़ाई और स्कोर 162 पर 5 रहा जिसमें पूर्व कप्तान Kane Williamson 1 रन पर आउट हो गए हालाकि Tom Latham ने 67 और Devon Conway ने 30 की एक अच्छी पारी खेली और Daryl Mitchell अपने 40 के स्कोर पर नाबाद थे पर न्यूज़ीलैंड की हालत अच्छी नहीं दिख रही थी।
NZ vs SL : Daryl Mitchell ने कराई न्यूज़ीलैंड की वापसी
तीसरे दिन Daryl Mitchell ने लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज़ों के साथ ज़बरदस्त पारी खेली और खुद 102 रन बनाए और Bracewell और Southee दोनों ने 25 रन बनाए, Matt Henry ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आखिर में Wagner ने 27 रन बनाए। इसी के जहां न्यूज़ीलैंड 200-250 के स्कोर तक ऑल आउट होती दिख रही थी वहीं न्यूज़ीलैंड ने 373 जड़ कर 18 रनों की बढ़त ले ली। इस पारी में श्रीलंका के Asitha Fernando ने 4, Lahiru Kumara ने 3, Rajitha ने 2 और Prabath Jayasuriya ने 1 विकेट लिए। तीसरे दिन के खत्म होने तक श्रीलंका की दूसरी पारी में 83 रनों पर 3 विकेट गिर चुकी हैं।
NZ vs SL के पहले टेस्ट का चौथा दिन निर्णायक दिन साबित हो सकता है जहां अगर श्रीलंका को जीतना है तो इस पारी में भी अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी और अगर न्यूज़ीलैंड को तीसरे दिन की तरह चौथा दिन भी अपने नाम करना है तो उन्हें श्रीलंका को जल्दी ऑल आउट करना होगा।