NZ vs SL : न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच हो रहे पहले टेस्ट में चौथे दिन के खत्म होने तक भी बराबरी की टक्कर दिख रही है जिसमें ये अभी तक साफ नहीं है की कौन सी टीम अभी ज़्यादा मज़बूत है।

Also Read :IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

NZ vs SL के पहले टेस्ट के चौथे दिन Mathews का शतक

NZ vs SL

पहले टेस्ट के चौथे दिन की शुरूआत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी को 83 के स्कोर पर शुरु किया था जहां उनके 3 विकेट गिर चुके थे। चौथा विकेट श्रीलंका का 95 के स्कोर पर गिरता है जब नाइटवॉचमैन बल्लेबाज़ Prabath Jayasuriya आउट हो गए। उसके बाद Dinesh Chandimal आते हैं जिनके साथ Angelo Mathews ने मिल कर 105 रनों की साझेदारी कि तब Chandimal 42 पर आउट हो गए। उसके बाद Mathews अपना बेहतरीन शतक पूरा करते हैं जो कि उनके टेस्ट क्रिकेट का 14th शतक था।

श्रीलंका के 260 के स्कोर पर Mathews 115 रन बना कर आउट हो जाते हैं। Dhananjaya De Silva ने इस पारी में नाबाद 47 रन बनाए और श्रीलंका के स्कोर को 305 तक खत्म किया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से इस पारी में Tickner ने 4, Matt Henry ने 3 और कप्तान Tim Southee ने 2 विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड को आख़री पारी में 285 रनों का लक्ष्य मिला है जिसमें चौथे दिन के खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 28 पर 1 है जिसमें Tom Latham और Kane Williamson खेल रहे हैं।

NZ vs SL का पहला टेस्ट रोमांच की ओर

NZ vs SL

आखरी दिन न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए 257 रन और बनाने हैं जिसमें Tom Latham या Kane Williamson के शतक की ज़रूरत होगी मगर ये मैच अभी काफ़ी नाज़ुक हालत पर है जिसमें दोनों ही टीम में से किसी एक की गलती से मैच का रुख दूसरे की ओर कर सकता है। NZ vs SL का ये पहला टेस्ट रोमांच से भरे पांचवें दिन की तरफ जा रहा है। अगर न्यूज़ीलैंड कल ये लक्ष्य पूरा कर लेती है तो भारत इस बार के WTC Final में प्रवेश कर लेगी और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल में खेलेगी और अगर श्रीलंका जीती तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *