NZ vs ENG : इंग्लैंड की टीम अभी दो टेस्ट मैचों के न्यूज़ीलैंड दौरे पर है जिसमें उनके बल्लेबाजों ने इस सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी हैं, जिसमे इंग्लैंड टीम ने अब तक तीन टेस्ट पारियाँ खेली हैं जिसके हर पारियों में 4 से ज्यादा रन रेट रहा है, जिसमे में उनके बल्लेबाज Harry Brook सबसे ज़्यादा चमके हैं।

Also Read : क्रिकेट के ये Top 10 Records तोड़ने में अच्छे-अच्छों कि धुआँ निकल जाएगी

NZ vs ENG सीरीज में Harry Brook ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड

NZ vs ENG

24 वर्षिये इंग्लैंड के बल्लेबाज़ Harry Brook ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में 186 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे उन्होंने पहले नौ पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने पहले नौ पारियों में Harry Brook चार शतक के साथ 89.88 की औसत से 809 रन बना चुके हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ Vinod Kambli के पास था जिन्होंने अपनी पहली नौ पारियों में चार शतक के साथ 99.75 की औसत से 798 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के Herbert Sutcliffe (780 रन), चौथे स्थान पर भारत के महान बल्लेबाज़ Sunil Gavaskar (778 रन वो भी 129 की औसत से), पांचवें स्थान पर वेस्ट इंडीज के Everten Weekes (777 रन) हैं।

NZ vs ENG के दूसरे टेस्ट मैच का हाल

Harry Brook ने इस पारी में 186 रन बनाने में सिर्फ 176 गेंदें ली जो की किसी टेस्ट मैच में तेज पारी कहा जाता है क्योंकि उनकी स्ट्राइक रेट सौ से अधिक थी, उन्होंने इस पारी में 24 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके साथी Joe Root ने भी 153 रनों की नाबाद एक बड़ी पारी खेली। Harry Brook और Joe Root ने मिल कर 302 रनों की साझेदारी कि जिससे इंग्लैंड का स्कोर 435 पर 8 रहा और उनके कप्तान Ben Stokes ने पारी घोषित कर दी। दूसरा दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म हुआ मगर उससे पहले तक इंगलैंड ने न्यूज़ीलैंड के 7 विकेट झटक लिएं हैं और अब तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर 138 पर 7 है। इंगलैंड एक बार फिर इस मैच में मज़बूत स्थिति में दिख रही है और न्यूज़ीलैंड टीम का यहां से वापसी करना असंभव से कम नहीं होगा ।

Also Read : Reliance Jio ने किया Confirm, देख पाएंगे आप IPL 2023 Free में

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *