NZ vs ENG : दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को 210 रन बनाने थे थे मगर न्यूज़ीलैंड के Neil Wagner और कप्तान Tim Southee ने कमाल की गेंदबाज़ी की जिसके कारण न्यूज़ीलैंड ने इतिहास रच डाला है।

Also Read : क्या Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे IPL 2023 ?

NZ vs ENG सीरीज में Wagner ने दिलाई बड़ी जीत

NZ vs ENG

इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड ने आखरी पारी में 258 रनों का लक्ष्य दिया था जिसमे पांचवें दिन की शुरूआत इंग्लैंड ने 48 रन पर की थी, दिन के पहले ही घंटे में इंग्लैंड ने 4 विकेट खो दिए थे फिर Joe Root ने एक बार फिर पारी को संभाला और इंग्लैंड को लगातार सातवीं जीत की ओर ले जा रहे थे मगर फिर आता है मैच में रोमांच जब न्यूज़ीलैंड के Neil Wagner ने अपना सबसे ज़बरदस्त Spell किया और 33 के score पर Struggle कर रहे कप्तान Ben Stokes का विकेट लिया और 95 के स्कोर पर Joe Root को बाउंसर पर आउट किया। उसके बाद इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ Ben Foakes ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों को काफ़ी परेशान किया पर वह बस 7 रन पहले Tim Southee की गेंद पर आउट हो गए। James Anderson ने 6 रन पहले Wagner की गेंद पर एक चौका लगाया और इंग्लैंड जीत से बस 2 रन दूर रह गई। दबाव दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर था पर इस दबाव से उभरी न्यूज़ीलैंड जब Anderson ने Wagner के एक down the leg गेंद को खेला और अपना विकेट गवा दिया।

ये NZ vs ENG सीरीज इतिहास के पन्नों में हुई दर्ज

NZ vs ENG

इस 1 रन की जीत से न्यूज़ीलैंड टेस्ट इतिहास की दूसरी टीम बनी जिसने 1 रन से कोई टेस्ट मैच जीता हो, इससे पहले ये काम 1993 में वेस्ट इंडीज ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था और ऐसा चौथी बार हुआ है की किसी टीम ने follow on खेल कर टेस्ट मैच जीता हो, इससे पहले ऐसा इंग्लैंड ने दो बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया है और भारत ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2001 Kolkata टेस्ट में किया था जोकि भारत की सबसे मशहूर जीत में से एक है।

न्यूज़ीलैंड ने इस सीरीज को Wellington के मैदान पर 1-1 से बराबर किया और घर में 2-0 से हारने से बचे। इसका पूरा श्रेह Neil Wagner (4 विकेट) और कप्तान Tim Southee (3 विकेट) को जाता है। इस टेस्ट मैच को दुनिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे Best टेस्ट मैच में से एक माना जाएगा और जिसने ये मैच Live देखा वह जान जाएंगे की टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट है।

Also Read : IPL Incredible Awards जीतने वालों के नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *