NZ vs ENG : NZ vs ENG के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड इस मैच में वापसी करती दिखी पर अपने follow on पारी में 483 रनों पर ऑल आउट हुई और इंगलैंड को अपने आखरी पारी में सिर्फ़ 258 रनों का लक्ष्य मिला।

Also Read : Women’s T20 World Cup की छठी बार विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया

न्यूज़ीलैंड एक बार फ़िर अपनी पहली पारी में 150 से कम रनों पर सिमट जाती अगर उनके कप्तान Tim Southee ने 49 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी ना खेली होती जिसमें उन्होंने पांच चौके और छे छक्के लगाए थे और न्यूज़ीलैंड की पहली इनिंग को 209 के स्कोर तक ले गए , क्योंकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 435 रन बनाए थे इसलिए न्यूज़ीलैंड अभी भी 226 रनों से पीछे थी और इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को follow on दिया।

NZ vs ENG सीरीज में न्यूज़ीलैंड की वापसी

NZ vs ENG

न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी दूसरी पारी में सुधरती दिखी और उनके ओपनर Tom Latham और Devon Conway ने मिल कर पहले विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी कि, उसके बाद आए न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान Kane Williamson जिन्होंने अब तक तीन पारियों में स्कोर 6, 0, और 4 था पर इस पारी में फ़िर से लय में दिखे और उन्होंने 26th शतक लगाते हुए 132 रनों की एक शानदार पारी खेली। इसके साथ वह न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में Ross Taylor को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। इस पारी में Tom Latham ने 83, Devon Conway ने 61, Daryl Mitchell ने 54, और Tom Blundell ने 90 जिनके साथ Kane Williamson ने 158 रनों की साझेदारी कि।

इंग्लैंड NZ vs ENG सीरीज में 2-0 की ओर

NZ vs ENG

न्यूज़ीलैंड follow on की शुरूआत के समय 226 रनों से पीछे थी मगर उनकी अच्छी बल्लेबाज़ी से स्कोर 455 तक पहुंचा जब Williamson आउट हुए उसके बाद इंग्लैंड के स्पिनर Jack Leach ने पांच विकेट झटके और न्यूज़ीलैंड 483 के स्कोर तक सिमट गई, इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य मिला है जिसमें चौथे दिन के खत्म होने तक उनका स्कोर 48 पर 1 रहा। आखरी दिन इंग्लैंड को 210 रन और बनाने हैं ताकि वो NZ vs ENG सीरीज को 2-0 से अपने नाम करेंगे। न्यूज़ीलैंड को एक बार फ़िर अपनी गेंदबाज़ी अच्छी करनी होगी अगर उन्हें 1-1 से इस सीरीज को बराबर करना है क्योंकि इंग्लैंड के लिए आखरी दिन 210 रन बनाना बोहत मुश्किल नहीं।

Also Read : Top 10 : सबसे ज़्यादा बार Sachin Tendulkar को Out करने वाले गेंदबाज़।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *