Roger Binny : हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त हुआ है और सालाना मीटिंग में की गई घोषणा के अनुसार पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया गया है. रोजर बिन्नी का कार्यकाल भी सौरव गांगुली की तरह 3 साल का होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालते ही रोजर बिन्नी ने खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी तह तक जाने का वादा किया है. इसके अलावा रोजर बिन्नी घरेलू क्रिकेट के लिए पिचों में सुधार करना चाहते हैं.

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे हैं और इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है. टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल होकर T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. जडेजा के अलावा मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टी-20 वर्ल्ड कप से चोटिल होने के कारण बाहर कर दिए गए हैं और उनकी जगह मोहम्मद शमी को चुना गया है.

Roger Binny

Roger Binny : चोटिल हो रहे खिलाड़ियों में कमी की जाए

बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते ही रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने बयान दिया है कि, “हमारा लक्ष्य होगा कि चोटिल हो रहे खिलाड़ियों में कमी की जाए और उन्हें जल्द से जल्द उनकी चोट में सुधार किया जाए. खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना हमारे लिए चिंता का विषय बन चुका है और हम इस बात का पता लगाकर रहेंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? हम इस बात पर भी ध्यान देंगे कि इन चोटों को कैसे कम किया जाए?”

नवनिर्वाचित बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने आगे कहा है कि, “बेंगलुरु स्थित NCA में हमारे पास कुशल चिकित्सक और ट्रेनर है. लेकिन हमें खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के कारण को जानना होगा और ये भी पता करना होगा कि उन्हें जल्द से जल्द कैसे ठीक किया जाए.”

Roger Binny : भारतीय टीम में कम से कम 40 खिलाड़ियों को खिलाया गया

साल 2022 के दौरान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम में कम से कम 40 खिलाड़ियों को खिलाया गया है. इसके पीछे मुख्य वजह खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना है. बीसीसीआई के अनुसार 2020-21 सीजन में 23 खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए भेजा जा चुका है.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने घरेलू पिचों के बारे में भी बात की है. रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने कहा कि, “भारत में हमे अधिक जीवंत विकेट बनाने की जरूरत है ताकि जब भी हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में क्रिकेट खेलने जाए तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1983 के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की विजेता टीम इंडिया में रोजर बिन्नी मुख्य गेंदबाज रहे है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक (18 विकेट) भी लिए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *