Navdeep Saini : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. भारतीय बल्लेबाज नवदीप सैनी काउंटी क्रिकेट में शुरुआत से ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में इन की टीम ने सोशल मीडिया पर नवदीप सैनी का एक वीडियो पोस्ट किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. यह भारतीय गेंदबाज इस बार बल्ले से कमाल करता हुआ दिख रहा है. इस शॉट को देखने के बाद नवदीप सैनी की तुलना महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स से की जा रही है.

जैसा कि सभी जानते हैं दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मैदान के हर कोने में शॉट मार सकते थे. उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता था. हाल ही में, भारतीय खिलाड़ी नवदीप सैनी ने भी ऐसा ही एक चमत्कारिक शॉट रॉयल वनडे कप के दौरान ग्लेमोर्गन क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था. इस शॉट का वीडियो उनकी टीम केंट ने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

Navdeep Saini

Navdeep Saini : ऐसे मारा चमत्कारिक शॉट

विरोधी टीम के गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने के बाद ऑफ स्टंप की तरफ शफल करते हुए बॉल को लेग साइड की तरफ मार देते है. इसी दौरान गेंद और बल्ले के बीच इतना शानदार संपर्क बैठता है कि बॉल सीधा बाउंड्री के पार जाती है. इस दौरान नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने केवल 3 ही बॉल खेली थी. उन्होंने एक शानदार शॉट से अपनी टीम को 300 के स्कोर के पार पहुंचाया.

रॉयल वनडे कप के दौरान 4 अगस्त को खेले गए इस मैच में केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर विरोधी टीम को 305 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल किया.

इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी नवदीप सैनी (Navdeep Saini) कुछ कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने 10 ओवर में 61 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *