MS Dhoni Special Records : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 41 वां जन्मदिन मनाया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को अलग ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे मैच और 98 टी20 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में अभी भी धोनी पूरी तरह सक्रिय हैं. हम आपको धोनी से जुड़े कुछ रोमांचक तथ्य बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा.

MS Dhoni Special Records

MS Dhoni Special Records : धोनी से जुड़े रोचक तथ्य

1. धोनी पूरी दुनिया के इकलौते कप्तान है, तीनों फॉर्मेट की आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है.

2. इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 0 रन के स्कोर से की थी.

3. साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाने वाले धोनी इकलौते विकेटकीपर बने (MS Dhoni Special Records).

4. एम एस धोनी ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर T20 वर्ल्ड कप जीता था.

5. सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले धोनी ने बाद में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

6.आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी ने आईपीएल खिताब और चैंपियंस लीग दोनों जितवाए थे.

7. धोनी अब तक तक 10 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. 9 चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से और 1 राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से.

8. आईपीएल में रोहित शर्मा के बाद महेंद्र सिंह धोनी दूसरे सबसे सफलतम कप्तान है (MS Dhoni Special Records).

9. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में धोनी बॉल आउट जीतने वाले पहले कप्तान थे.

10. इतन सफल कप्तान और बड़े खिलाड़ी होने के बावाजूद धोनी कभी रणजी ट्रॉफी नहीं जीत सके.

11. 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला था.

12. आईपीएल में आज तक धोनी ने कोई शतक नहीं लगाया.

13. 5 से लेकर 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले धोनी सर्वाधिक 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

14. धोनी ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेट से नहीं बल्कि एक फुटबॉल गोलकीपर के तौर पर की थी.

15. धोनी को साल 2009 में पद्म श्री और साल 2018 में पद्म भूषण पुरुस्कार से नवाज़ा गया था.

16. धोनी 2019 में 1000 रन बनाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बने थे (MS Dhoni Special Records).

17. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत रन आउट से की थी. इसके अलावा 2019 मेंइंडिया के लिए आखिरी वनडे खेलते हुए भी रन आउट हुए थे.

18. साल 2013 में लगातार छह टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलवाई थी.

19. उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 829 लोगों को अपनी विकेट कीपिंग के जरिए आउट किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *