MS Dhoni In Film Industry : महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिसे कोई नहीं भूल सकता है। जिसने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को आसानी से खेला और पार किया। जब भी ध्वनि मैदान में खेलने आते हैं, तो पीछे से धोनी धोनी की आवाज आना जायज है। जब तक एमएस धोनी मैदान में खेलते हैं किसी को टीम के हारने की चिंता नहीं रहती, क्योंकि सभी जानते हैं कि धोनी है तो मुमकिन है। धोनी सब सम्भाल लेंगे।
अब खबर सामने आ रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी बहुत जल्द फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वैसे तो धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में आज भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं।
MS Dhoni In Film Industry : करियर की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार अभिनेता के साथ
धोनी ने एक बार बताया था कि उन्हें हर फील्ड में काम करना अच्छा लगता है और कुछ नया सीखने को मिलता है। इसलिए अब यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने जा रहा है। आपको बता दें, धोनी (MS Dhoni In Film Industry ) के फिल्मी करियर की शुरुआत किसी ऐसे वैसे नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार अभिनेता के साथ काम करते हुए होगी।
रिपोर्ट के अनुसार धोनी अब क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं और वह साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति के साथ काम करते हुए दिखेंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा ऐसा भी सुनने में आ रहा है धोनी खुद भी इस फिल्म में छोटा सा किरदार निभाते हुए देख सकते हैं।
MS Dhoni In Film Industry : धोनी और साउथ स्टार विजय काफी अच्छे दोस्त
आपको बता दें एम एस धोनी और साउथ स्टार विजय काफी अच्छे दोस्त हैं। खबरों के अनुसार धोनी ने खुद ही विजय से फोन पर फिल्म के बारे में बातचीत की थी। जिसके कारण विजय ने धोनी को फिल्मों में काम करने से मना तो नहीं किया होगा। दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि आज विजय थलापति का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के मौके पर ऐसी खबर आना सबके खुशी की बात है।
अगर धोनी किसी फिल्म में एक्टिंग करते हैं तो वह जरूर सुपरहिट साबित होगी क्योंकि इनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। धोनी (MS Dhoni In Film Industry ) को साउथ में थाला के नाम से पुकारते है और थाला का मतलब सभी का लीडर। हमने यह देखा है कि कप्तानी के समय धोनी ने भारतीय टीम में किस प्रकार की भूमिका निभाई है और अपने बल्ले से कमाल दिखाया है। इनके ऊपर बायोपिक भी बन चुकी है जिसमें उनका किरदार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। धोनी के फैंस ने इस फिल्म को बेहद प्यार और पसंद किया था।