मोहम्मद सिराज जो कि एक भारतीय पेसर है, अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अपनी शानदार गेंदबाज़ी के बल पर सिराज भारतीय टीम में स्थान पाने में सफल रहे। आईपीएल में सिराज आरसीबी की तरफ से खेलते हैं, सिराज साल 2021 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की फेमस जीत का भी हिस्सा थे.
मोहम्मद सिराज : पिता आईपीएल के दौरान भी बीमार थे
वूट पर आने वाली वेब सीरीज ‘बंदों में था दम’ के ट्रेलर लॉन्च पर मोहम्मद सिराज ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था. मेरे पिता आईपीएल के दौरान भी बीमार थे. लेकिन, मेरे परिवार ने मामले की गंभीरता के बारे में नहीं बताया. उनकी स्थिति के बारे में मुझे तब पता चला जब मैंने ऑस्ट्रेलिया में लैंड किया. वहां कोविड प्रोटोकॉल भी फॉलो करना था.
हमें क्वारंटीन होना पड़ा. प्रैक्टिस खत्म होने के बाद मुझे पिता के देहांत के बारे में पता चला. उस वक्त मेरी मां ने मुझे मजबूती दी. उन्होंने कहा, अपने पिता का सपना पूरा करो और देश को गर्व का मौका दो. यही मेरा मोटिवेशन था. मुझे यह भी नहीं पता था कि मुझे खेलने का भी मौका मिलेगा या नहीं, टीम में सीनियर बॉलर थे.”
सिराज को यह भी नहीं पता था कि सीनियर गेंदबाजों के टीम रहते हुए उन्हें खेलने का भी मौका मिलेगा या नहीं. सिराज ने कहा, “मुझे आखिरकार दूसरे टेस्ट में मौका मिला, जब मैनें अपनी कैप पहनी तो सोचा पिता को यहां होना चाहिए था.” मोहम्मद सिराज को शमी के चोटिल होने के बाद टीम में स्थान मिला था.