Mohammed Siraj : भारत और इंग्लैंड के बीच कल वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला हुआ था. जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस वनडे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को दी थी. जसवीर बुमराह भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाते हैं. वह टीम के मुख्य गेंदबाज के रूप में भी जाने जाते हैं. मोहम्मद सिराज ने भी जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी और खेल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस बात से इंग्लैंड के टीम चिंता में पड़ गई.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में हुआ था. वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी और यह आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए ही जीतना जरूरी था. लेकिन खेल के शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर विरोधी टीम को परेशानी में डाल दिया.

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj : एक ही ओवर में 2 विकेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मोहम्मद सिराज नई गेंद से दूसरा ही ओवर कर रहे थे. इसमें सबसे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट चटकाया. उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच आउट करवा दिया. बेयरस्टो को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.

इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को आउट किया. जो रूट भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सिराज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो मैच के दूसरे ओवर का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. इस बातचीत के बाद मोहम्मद सिराज दो विकेट लेते हैं.

मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम का एक अच्छा गेंदबाज माना जाता है. इंग्लैंड को शुरुआती खेल में ही दो बड़े झटके देकर मोहम्मद सिराज ने उनकी वारी पारी पर ब्रेक लगा दिए. इंग्लैंड के दो घातक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जो रूट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 8 ओवर करने तक मोहम्मद सिराज ने 57 रन दिए और 2 विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी डाला.

Mohammed Siraj : रोहित शर्मा नहीं लेना चाहते थे जोखिम

जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज का नाम लिया तो सभी उनके निर्णय को सुनकर हैरान रह गए.

लेकिन बाद में हिटमैन रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण भी बताया. रोहित शर्मा ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य गेंदबाज है. इस निर्णायक मैच में जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन उनकी पीठ में अकड़न थी. इसलिए बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया. सबसे पहले खिलाड़ी का फिट होना टीम के लिए जरूरी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *