आईपीएल 2022 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए सिराज विकेट के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. आईपीएल के बाद सिराज इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल से वापस लौटने के बाद सिराज ने टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफों के पुल बांधे. सिराज ने कहा कि रोहित गेंदबाजों की मानसिक स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए 28 वर्षीय दाएं हाथ के मीडियम पेसर सिराज ने कहा, ‘ मैंने रोहित भाई के साथ कई मैच खेले हैं. वह गेंदबाजों को अच्छी तरह से समझते हैं और बताते हैं कि इस स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. यदि हम मैदान पर मुश्किल स्थिति में होते हैं तो, उनके पास प्लान बी रहता है और वह गेंदबाज से बात करते हैं. इसलिए, ऐसे कप्तान के अंडर खेलना अच्छा लगता है जो गेंदबाज को समझता है.’

रोहित शर्मा

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा टेस्ट में पहली बार विदेश में इंग्लैंड के खिलाफ

फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित टेस्ट में पहली बार विदेश में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे. रोहित शर्मा को हाल में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. आईपीएल 2022 में सिराज आरसीबी की ओर से सिर्फ 9 विकेट हासिल कर पाए. भारत की सीनियर टीम अब इंग्लैंड जाएगी जहां मेजबानों के खिलाफ वह सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलेगी. पिछले साल यह टेस्ट मैच कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.

टी20 से टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सिराज ने कहा, ‘ मैं इस समय अपने घर के नजदीक ट्रेनिंग कर रहा हूं. इस दौरान मैं अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहा हूं. टी20 से टेस्ट क्रिकेट खेलने में बड़ा अंतर है. टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे स्पैल डालने पड़ते हैं. मुझे निरंतरता पर ध्यान देने की जरूरत है, यही मेरा लक्ष्य होगा.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *