Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट के पूर्व कप्तान मिताली राज ने एक उभरती हुई भारतीय खिलाड़ी के बारे में बयान दिया है. उन्होंने भारतीय टीम की बल्लेबाज 18 वर्षीय शेफाली वर्मा के बारे में बात की. शेफाली वर्मा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास इतनी ताकत है कि वह अकेले दम पर विपक्षी टीम को हरा सकती हैं. इसके अलावा मिताली राज ने कहा कि शेफाली के शॉट्स देखकर वह काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं.
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने शेफाली वर्मा के बारे में बात करतेहुए कहा कि, ‘मैं उसके खेल की सबसे बड़ी प्रशंसक हूं. मैंने देखा है कि वह एक ऐसी खिलाड़ी है जिसमें किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक पारी खेलने की क्षमता है. वह अकेले दम पर भारतीय टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखती है.’
Mithali Raj : उसमें ताकत और काबिलियत है
मिताली राज ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, ‘मैंने पहली बार शेफाली को भारतीय रेलवे के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था. उस दौरान उन्होंने अर्धशतक लगाया था, लेकिन मैंने उसी समय एक ऐसे खिलाड़ी की झलक उसमें देखी थी जो, सिर्फ एक पारी से पूरे मैच का रुख बदल सकती थी. जब उसने चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सत्र में खेला था तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें वह ताकत और काबिलियत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलेगी. उसके पास बाउंड्री के बाहर शॉट मारने की काबिलियत है. अपनी मर्जी छक्के मारने की क्षमता है’
मिताली राज (Mithali Raj) ने संन्यास लेने से पहले 22 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. अगले साल संभावित रूप से शुरू होने वाले महिला आईपीएल में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज खेलने को तैयार है. महिला आईपीएल को लेकर उन्होंने बताया कि, ‘मैंने अब तक इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है. मैं सोचूंगी इस बारे में. महिला आईपीएल के लिए अभी काफी समय है. मैं महिला आईपीएल के पहले सत्र का हिस्सा जरूर बनना पसंद करूंगी.’