Michael Vaughan On Kohli : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस को लेकर उन पर तंज कसा है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. क्योंकि अब खराब फॉर्म को लेकर उन्हें टीम से बाहर करने के लिए आवाजे उठनी शुरू हो गई हैं. फॉर्म में लाने के लिए बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में कोहली को आराम दिया है.

Michael Vaughan On Kohli : माइकल वॉन ने दी कोहली को सलाह

विराट कोहली को रन मशीन भी कहते हैं. लेकिन पिछले ढाई सालों से विराट कोहली कोई कमाल नहीं कर पा रहे हैं. उनका बल्ला रन बनाना भूल गया. किंग कोहली चारों तरफ से आलोचनाओं से घिरे हुए हैं. एक ऐसा समय था जब विराट के बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे. 23 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन और 70 शतक लगा चुके विराट कोहली अब खुद खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

इसे लेकर माइकल वॉन ने उन्हें सलाह दी (Michael Vaughan On Kohli) है और कहा है कि, “मैं विशेष रूप से विराट को देखता हूं. मुझे पता था कि आईपीएल के अंत में उन्हें थोड़ा आराम मिला था. लेकिन मुझे उसे देखकर यह लगता है कि उसे और आराम की जरूरत है. ऐसा लगता है कि कोहली को क्रिकेट से 3 महीने दूर रहना चाहिए, जाए और समुद्र तट पर बैठे और उन्हें परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए.”

Michael Vaughan On Kohli

Michael Vaughan On Kohli : क्यों दिया कोहली को आराम

भारत और इंग्लैंड के बीच आने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें स्टार बल्लेबाज को एक बार फिर पहले मैच में आराम दिया गया है. इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम दिया गया था. कोली को आराम देने के फैसले से फैंस दो गुट में बटे हुए नजर आ रहे हैं.

कुछ लोगों का मानना है कि विराट को सभी मैचों में मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के देश में खेला जाएगा. इसलिए कॉल इस सीरीज में बल्लेबाजी में अपना हाथ साफ कर सकते हैं. माइकल ने भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के कार्यक्रम पर भी नाखुशी जाहिर की है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *