भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांचवा और पूर्व निर्धारित टेस्ट मैच अभी चल रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ऋषभ पंत को लेकर एक्टिवेट किया है। जिसके बाद भारतीय टीम के फैंस उनसे बहुत ज्यादा नाराज दिखाई दे रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे है। हालांकि माइकल वॉन ने अपने ट्वीट पर ऋषभ पंत की आलोचना भी नहीं की इसके बाद इंडियन फैंस उनसे भड़के हुए नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर माइकल वान ने ऐसा क्या कह दिया जिससे उन पर बहुत गुस्सा है….
माइकल ने किया ये ट्वीट:- इंग्लैंड के खिलाफ पुनः निर्धारित पांचवा टेस्ट के पहले देने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इसके बाद माइकल वॉन ने भी ऋषभ पंत के बारे में ट्वीट किया लेकिन उनका यह ट्वीट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।
माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर उनकी आलोचना नहीं की
हालांकि माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर उनकी आलोचना नहीं की थी, लेकिन इसके बाद भी फैंस उन पर काफी गुस्सा है। ऋषभ पंत के लिए ट्वीट शेयर कर माइकल वॉन ने लिखा कि “यह देखना बहुत अच्छा है, ऋषभ पंत जॉनी बेयरस्टो की तरह कर रहे हैं।” लेकिन फैंस को माइकल का ऋषभ को जॉनी के साथ कंपेयर करना पसंद नहीं आया और जिस कारण से इंडियन फैंस से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा है।
ऋषभ पंत ने और रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की मुश्किल वक्त में नैया पार लगाई थी। ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को आगे बढ़ाया था और रविंद्र जडेजा ने उनका साथ दिया था। दोनों ने 222 रन की साझेदारी की थी।