MCA Election : दोस्तों भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अजीत अगरकर, विनोद कांबली, ए साल्वी जैसे खिलाड़ियों को एक बढ़ा झटका देते हुए मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों में वोटिंग से वंचित कर दिया गया है। ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों को वोटिंग से वंचित करना कोई छोटी बात नहीं है आइए हम आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ के अगले अध्यक्ष पद के लिए 18 तारीख को चुनाव (MCA Election) होने वाले हैं लेकिन इस चुनाव में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है जिसके पीछे वजह यह है कि इन सभी खिलाड़ियों ने मतदान के लिए अपना मतदाता पहचान पत्र जमा नहीं करवाया है और ना ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। बस इसी वजह से इन सभी को वोटिंग से वंचित रखा गया है हालांकि इनमें से काफी क्रिकेटर देश से बाहर भी है इसलिए e-voting के लिए प्रावधान किया गया था लेकिन उसको भी रिजेक्ट कर दिया गया है।

MCA Election

MCA Election : ई वोटिंग के लिए किया मना

क्योंकि काफी खिलाड़ी देश से बाहर है इसलिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे संदीप पाटिल ने ई वोटिंग के लिए प्रावधान किया था लेकिन उनकी इस अर्जी को नकार दिया गया है। सुनील गावस्कर, अजीत अगरकर और मांजरेकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में कमेंट्री कर सकते हैं जबकि महम्ब्रे भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी कोच हैं इसलिए वह भी ऑस्ट्रेलिया में है। ए साल्वी तथा वसीम जाफर भी इस समय दूसरी टीमों के कोच है तो वह वोटिंग के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते।

MCA में होने वाले चुनाव (MCA Election) सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही नहीं है बल्कि संचालन पद के सदस्यों, कोषाध्यक्ष, संचालन परिषद के सचिव, एपेक्स काउंसिल के सदस्यों के पद के लिए भी है। अध्यक्ष पद के लिए संदीप पाटिल की टक्कर एमसीए के वर्तमान उपाध्यक्ष अमोल काले के साथ है। संयुक्त सचिव के पद के लिए दीपक पाटिल को निर्विरोध चुन लिया गया है। दीपक पाटिल रिटायर्ड मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *