मैथ्यू वेड : गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है. आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) के 67वें मुकाबले में गुजरात और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. यह दोनों टीमों का लीग राउंड का अंतिम मैच है, गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने अभी तक 12 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं, पंड्या अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. वे 25 गेंद पर 31 रन बना चुके हैं. इसके अलावा डेविड मिलर 6 रन बनाकर उनका साथ देती नज़र आ रहे हैं.

मैथ्यू वेड ने डीआरएस का सहारा लिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना बहोत ही ज़रूरी है. लेकिन इसी बीच मैच में एक बड़ी घटना सामने आयी. बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेड छठे ओवर में 13 गेंद पर 16 रन बनाकर ग्लेन मैक्सेवल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 2 चौका और एक छक्का लगाया. आउट होने के बाद मैथ्यू वेड ने डीआरएस का सहारा लिया, लेकिन रिप्ले में साफ था कि गेंद बैट से नहीं लगी है. इस तरह से उन्हें आउट करार दिया गया, लेकिन मैथ्यू वेड के रिएक्शन से साफ नज़र आया कि गेंद शायद बल्ले से लगी थी.

मैथ्यू वेड

कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि टेक्नोलॉजी पूरी तरह सही नहीं होती है, इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी ऐसा हुआ है। इसके बाद मैथ्यू वेड निराश होकर वापस लौट गए लेकिन ड्रेसिंग रूम में जाकर वे आक्रामक हो गए. उन्होंने अपना हेलमेट फेंक दिया, और बस यही नहीं साथी खिलाड़ियों के सामने कई बार जमीन पर बैट भी मारा।

इससे पहले गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं थी, शुभमन गिल 4 गेंद पर मात्र एक रन बनाकर जोस हेजलवुड का शिकार बन बैठे. उसके बाद ऋद्धिमान साहा ने 22 गेंद पर 31 रन की पारी खेली. 4 चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने उन्हें डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *