Legends League Cricket : इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग गुजरात जॉइंट्स की कप्तानी करेंगे. इसके साथ उनके साथी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान होंगे. गुजरात जॉइंट्स अदानी ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम होगी तो इंडिया कैपिटल जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व वाली टीम होगी.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, “मैं एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. एक बार मैं फिर गुजरात जॉइंट्स और अदानी ग्रुप जैसे पेशेवर संगठन की तरफ से क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर रहा हूं. मैं हमेशा से ही आक्रामक क्रिकेट खेलता हूं और यहां पर भी उसी प्रकार की बल्लेबाजी करूंगा. मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और अपनी टीम चुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
Legends League Cricket : भारत में खेली जाएगी ये लीग
इस बार भारत में आयोजित होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. गौतम गंभीर ने कहा है कि मैंने हमेशा ही क्रिकेट को एक टीम गेम माना है और एक कप्तान भी अपनी टीम के लिए जितना अच्छा होता है. मैं इस बार इंडिया कैपिटल्स का नेतृत्व करूंगा और एक उत्साही टीम के लिए पूरा जोर लगाऊंगा जो जीतने के लिए हमेशा तैयार है. मैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं.”
इस बार लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) के दौरान चार टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार फॉर्मेट में बदलाव किया गया है और इस पर 16 मैच खेले जाएंगे. लीड नहीं है भी ऐलान किया था कि होने वाला सत्र भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को समर्पित है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का आगामी सीजन 16 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस लीग का पहला मुकाबला महाराजा बनाम विश्व जॉइंट्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद लखनऊ, दिल्ली, कटक और जोधपुर में मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले की जगह अभी तक तय नहीं की गई है.