Lanka Premier Leag Schedule : श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमीयर लीग के तीसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच इस बार 31 जुलाई से लंका प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जाएगा। इस प्रीमियर लीग का 21 अगस्त को अंत होगा। इस समय से लंका में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 महीने के लंबे दौरे पर है। जहां खिलाल तीन मैचों की टी-20 सीरीज हो रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद पांच वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे।

LPL में खेल चुके भारतीय खिलाड़ी:- लंका प्रीमियर लीग में अब तक कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं। मुनाफ पटेल-कैंडी टस्कर, मनविंदर बिसला-कोलंबो किंग्स, इरफान पठान-कैंडी टस्कर, मनप्रीत गोनी- कोलंबो किंग्स सुदीप त्यागी- दाम्बुला विकिंग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ऐसी खबर है कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के बाद लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होगा और इसके तुरंत बाद श्रीलंका में एशिया कप 2022 का आयोजन भी होगा।

Lanka Premier Leag Schedule

Lanka Premier Leag Schedule : यहां होगी LPL

इस प्रीमियर लीग में हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने से पहले 5 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेगी, जो कोलंबो के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआती मैच खेलेगी।

LLC के अध्यक्ष ने क्या कहा:- शम्मी सिल्वा ने बताया कि हमें लंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आयोजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिस ने वैश्विक T20 प्रतियोगिताओं में एक शानदार टूर्नामेंट के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए अच्छी शुरुआत की है।

इस प्रीमियर लीग में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का पंजीकरण जल्द शुरू होगा। लंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2020 में आया था। इसके बाद 2021 में दूसरा सीजन आयोजित हुआ था। इन दोनों सीजन की ट्रॉफी जाफना किंग्स ने जीती है, जिसमें गाले ग्लैडिएटर्स दोनो बार उपविजेता रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *