Kohli vs Bairstow : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. शुरुआती समय में भारतीय टीम में उतार-चढ़ाव के बाद यह मैच भारतीय टीम के पक्ष में दिखाई दे रहा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज यह मैच जीतने और सीरीज को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन पहली पारी में 284 रन पर इंग्लैंड की पूरी टीम ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड के खिलाड़ी के आउट होने के बाद विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच तकरार (Kohli vs Bairstow) देखने को मिली. यह रिएक्शन जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद विराट कोहली ने दिया था जो काफी वायरल हो रहा है.

Kohli vs Bairstow

Kohli vs Bairstow : तकरार के बाद बेयरस्टो ने बनाया शतक

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच तीसरे दिन टेस्ट मैच में मैदान में एक तकरार देखने को मिली. ये मामला विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुआ. तीसरे दिन की शुरआत ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच भिड़त (Kohli vs Bairstow) से हुई. जिसका खामियाजा भारतीय टीम को ही झेलना पड़ा था. जॉनी बेयरस्टो ने कोहली के साथ विवाद के बाद मैदान में आक्रामक रूप धारण कर लिया.

बाद में बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की शानदार पिटाई की. इसके साथ ही उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा. इसके बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ा. कोहली ने कैच पकड़ने के साथ ही एक शानदार रिएक्शन भी दिया. जो कि सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.

Kohli vs Bairstow : यह है पूरा मामला

आपको बता दें, दूसरी पारी का 54 वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला था. जिसकी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिर गया. वह पहली गेंद पर ही ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को छूती हुई पहली स्लिप के हाथों में पहुंच गई. जहां विराट कोहली पहले से ही तैनात थे. उन्होंने शानदार कैच पकड़ा और इसके साथ रिएक्शन भी दिया. जॉनी बेयरस्टो ने इस दौरान 140 गेंदों में 106 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं.

इस ओवर में हुई तकरार :- इंग्लैंड बनाम भारत मैच के तीसरे दिन 32वें ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी नोकझोक हुई. विराट कोहली खिलाड़ी को चुप रहने का इशारा कर रहे थे, वहीं जॉनी बेयरस्टो भी चुप नहीं रहे और अपनी बात रखते हुए नजर आ रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद को बढ़ते देख एंपायर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *