KL Rahul : भारतीय टीम में अभी तक जिस बल्लेबाज़ की Form पर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो KL Rahul हैं। यह तब भी जारी है जब भारतीय टीम इस Border Gavaskar Trophy में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है।

Also Read : Ben Stokes ने रचा इतिहास, तोड़ डाला McCullum का सबसे बड़ा Record

KL Rahul की फॉर्म को अब अंदेखा करना मुश्किल

अक्सर जब भारतीय टीम जीत के रथ पर होती है तो किसी भी बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ के Form पर सवाल कम उठते हैं या पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। KL Rahul के बल्ले से जितने रन निकल रहें हैं इसको अब अंदेखा करना किसी भी Experts या fans के लिए मुश्किल है। भारतीय टीम के ओपनर KL Rahul ने अब तक इस सीरीज़ में तीन पारियाँ खेली हैं जिसमें वो 20 , 17 और 1 रनों पर आउट हुए हैं। उनके लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें Drop करने की और ODIs और T20s में ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे Shubman Gill को टीम में शामिल करने की बात चल रही है।

कोच और कप्तान ने KL Rahul पर दिखाया भरोसा

KL Rahul के 47 टेस्ट मैचों में सिर्फ 33.44 का औसत है जिससे यह बातें सही लगती हैं मगर भारतीय हेड कोच Rahul Dravid और कप्तान Rohit Sharma ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया है। Rahul Dravid ने कहा की KL Rahul ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतके जड़ी हैं और Rohit ने कहा की उनमें अभी बोहत क्षमता है। पर ऐसा लगता है की भारतीय Selectors कोच और कप्तान की बातों से सहमत नहीं हैं जिस कारण KL Rahul को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अगले दो टेस्ट मैचों में Vice Captain के Role से हटा दिया गया है जिससे यह बात साबित होती है की उन्हें टीम से Drop किया जा सकता है।

KL Rahul पर Aakash Chopra कोच और कप्तान से हैं सहमत

KL Rahul

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की राय अलग दिखाई देती है जिसमे ज़्यादातर ने कहा की अब Rahul टेस्ट टीम के योग्य नहीं हैं और कुछ जैसे Aakash Chopra भारतीय कोच और कप्तान की बातों से सहमत दिखते हैं। Aakash Chopra ने Twitter पर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ Venkatesh Prasad की बातों पर एक stat share किया जिसमे दिखता है की दक्षिण अफ्रीका , इंग्लैंड , न्यू ज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया(SENA Countries) में भारतीय बल्लेबाज़ों की सबसे अच्छी औसत में Rahul तीसरे स्थान पर हैं।

KL Rahul का 38.64 का औसत

भारतीय बल्लेबाज़ों की क्षमता पर बात होती है तो SENA countries के प्रदर्शन को देखा जाता है जिसमे Rahul का 38.64 का औसत एक अच्छा औसत माना जा सकता है। पर क्या किसी भी बल्लेबाज़ के बीच के प्रदर्शन को अंदेखा कर देना चाहिए ? क्या उन देशों में शतक से किसी भी बल्लेबाज़ को बिना हाल में रन बनाए, टीम में शामिल रखना चाहिए ? ऐसा तो लगता है अगर Rohit और Dravid की बातों को सुना जाए।

Also Read : WTC Scenarios : जानिए कौन कौन सी टीम खेल सकती है Final

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *