KL Rahul Marriage : भारतीय क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी इसी महीने एक दूसरे से शादी करेंगे. दोनों ही एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी जिंदगी में सीरियस होकर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है. खबर मिली है कि अगले साल केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी शादी कर सकते हैं. अगले साल के शुरुआती दिनों में ही यह अवसर आ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई परेशानी नहीं आई तो जनवरी 2023 से फरवरी 2023 में दोनों सात फेरे लेंगे. जानिए इनकी शादी की तारीख और जगह….
KL Rahul Marriage : अगले साल होगी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल जल्द ही शादी (KL Rahul Marriage) के बंधन में बनने वाले हैं. एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर से यह खबर मिली है कि दोनों के परिवार एक दूसरे से मिल चुके हैं और सभी बातें तय हो गई है. खबर है कि अगले साल यानि 2023 के जनवरी या फरवरी में शादी करके सात फेरे ले सकते है.
आजकल हर कोई देश के बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. तो ऐसा हो सकता है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी भी पब्लिसिटी पाने के लिए भारत के बाहर जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग (KL Rahul Marriage) का ऑप्शन चुन सकते हैं. लेकिन अभी तक इससे संबंधित कोई खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
KL Rahul Marriage : लिया है नया फ्लैट
थोड़े दिनों पहले खबर आई थी कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी एक फ्लैट लेने की सोच रहे हैं और वह इसकी लोकेशन भी देखने गए थे. ऐसी खबर मिली है कि दोनों मुंबई के आलीशान पाली हिल में संधू पैलेस में रहेंगे जिसका कंस्ट्रक्शन अभी चालू है. इसके अलावा दोनों पब्लिक प्लेस में एक साथ कई बार देख चुके हैं. केएल राहुल अपनी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपने सर्जरी जर्मनी से करवाई है और भारत देश लौटे हैं. उस समय उनका इंतजार करते हुए आथिया शेट्टी को एयरपोर्ट पर देखा गया था.
अब केएल राहुल को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. फिटनेस टेस्ट इसी हफ्ते किया जाएगा. इसके लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में वह काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक दिन पहले केएल राहुल और जानकारी महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो सामने आया था