KL Rahul : भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल काफी लम्बे समय बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर टीम में शामिल हुए थे. जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह फॉर्म में दिखाई नही दिए. उनकी यह खराब फॉर्म एशिया कप के दौरान भी जारी है.
एशिया कप के दौरान भारत ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अब भारत का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग के साथ होगा. यह मैच केएल राहुल के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
KL Rahul : एशिया कप में आखिरी मौका
भारत और हांगकांग के बीच 31 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के दौरान केएल राहुल के पास एशिया कप में बने रहने का आखिरी मौका होगा. अगर इस मैच में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है तो उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है.
केएल राहुल दाएं हाथ के बल्लेबाज है. इस समय केवल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ही बाएं हाथ के बल्लेबाज भारतीय टीम में मौजूद है. रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया था.
KL Rahul : राहुल की जगह इसे मिल सकता है मौका
अगर एशिया कप के दौरान केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया जाता है तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खेलने का मौका दिया जाएगा. ऋषभ पंत के बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो कि टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं और वह इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
अगर उपकप्तान केएल राहुल का टीम से पत्ता कट जाता है तो उनकी जगह विराट कोहली या सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ भी सलामी बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली थी.
इसके अलावा दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते है. अब ये देखना बाकी है कि केएल राहुल अगले मैच में कैसा प्रदर्शन करते है.