KL Rahul : भारत और जिंबाब्वे के बीच कल आखिरी वनडे मुकाबला खेला गया. लेकिन इस मुकाबले में भारत को जीत हासिल करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. पहले दोनों मैच में भारत ने आसानी से जीत लिए थे. पहले मैच में मेजबान टीम को भारत ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो दूसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराने में कामयाब रही. इसके बाद अंतिम मुकाबले में भी भारत ने मेजबान टीम को 13 रनों से हरा दिया था.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम को 290 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम केवल 276 रन बनाने में कामयाब हुई और ऑल आउट हो गई. इस तरह यह मैच भारत ने 13 रन से जीत लिया.
जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों में सीन विलियम्स और सिकंदर रजा के अतिरिक्त कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया. विलियम्स ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए तो दूसरी तरफ ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों की शतकीय पारी खेली. सिकंदर रजा का साथ देते हुए ब्रेड इवांस ने भी 28 रन बनाए.
KL Rahul : आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए
भारतीय गेंदबाजों में से युवा गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल कुलदीप यादव और दीपक चाहर भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस मुकाबले में भी लंबी पारी नहीं खेल पाए और केवल 30 रन बनाकर आउट हो गए.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी केवल 40 रन बनाए. इसके बाद ईशान किशन और शुभ्मन गिल ने पारी को संभालते हुए टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. ईशान किशन ने सीरीज का पहला शतक भी लगाया. उन्होंने 61 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और पवेलियन लौट गए.
इस अंतिम वनडे मुकाबले में शुभ्मन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाएं. पुराने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 130 रन बनाए और अपना डेब्यू शतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 15 चौके और एक छक्का लगाया.
KL Rahul : कप्तान राहुल ने की गिल की तारीफ
मुकाबला जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया कि,”अच्छा लगा, अपने विचार के साथ आए थे. हम बीच में आउट होकर इस समय का सदुपयोग करना चाहते थे. वह बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं हम उनके खेल से बहुत खुश हैं. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी को पहले दोनों मैचों की तरह शुरू में ही खत्म करना चाहते थे. गेंदबाजों पर भी हमने अच्छा परीक्षण किया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया.”
अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने (KL Rahul) कहा कि, “हमने लंगूर 120 और खेले और बल्लेबाजी के लिए कुछ समय निकाला. कुछ महीनों बाद वापस आकर मैं थक गया हूं. लेकिन हम सभी ही करना चाहते हैं, भारत के लिए खेलना. गिल ने आईपीएल के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है. उसमें हमने ओवर कॉन्फिडेंस नहीं देखा है. इसके लिए थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है, दिखाने के लिए कि उस तरह का स्वभाव अच्छा होता है.”