KKR : भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज 17 मार्च यानी कल से शुरु होने जा रहा है, पर भारतीय फील्डिंग कोच T Dilip ने बुधवार को बताया की भारत का ये middle order बल्लेबाज़ injury से बाहर हो चुका है।

Also Read :IND vs AUS : पहले वनडे में रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी

श्रेयस अय्यर के KKR से खेलने की भी है कम आशंका

KKR

भारत के In-form बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर फिर से पीठ की चोट के कारण इस श्रंखला से बाहर हो चुके हैं और यह भारत के लिए परेशानी वाली बात तो है ही साथ ही साथ KKR टीम के लिए भी है क्योंकि ये बात सामने आई है की उनके IPL 2023 खेलने की आशंका ना के बराबर हैं। बता दें की श्रेयस अय्यर IPL में Kolkata Knight Riders के कप्तान हैं और उनका ना होना KKR की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

श्रेयस अय्यर पीठ की injury से ही ठीक हो कर भारतीय टीम में Border Gavaskar Trophy के चौथे टेस्ट में वापिस आए थे मगर टेस्ट मैच के दौरान उन्हे फिर से injury हो गई जिससे वह अब लगभग शुरुआत के आधे IPL में Kolkata के लिए खेलते नहीं दिखेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *