आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ्व्से खेल रहे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड ने कोई खास कारनामा नहीं दिखाया। उनकी टीम इस बार प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में पोलार्ड के खराब प्रदर्शन के कारण पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पोलार्ड की खुलकर आलोचना की है। आकाश ने पोलार्ड के प्रदर्शन को देखते हुए यहां तक कह दिया कि पोलार्ड का मुंबई के साथ ये आखरी सीजन है। आईपीएल की शानदार समाप्ति के बाद इस ऑलराउंडर ने एक ट्वीट के जरिए आकाश चोपड़ा को उल्टा जवाब दिया है।
अपने खराब प्रदर्शन के कारण पोलार्ड कई मौकों पर आकाश चोपड़ा के निशाने पर आए हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए ट्वीट किया है, जो इस समय काफी चर्चा में है। अपने ट्वीट में आकाश पर तंज कसते हुए पोलार्ड ने लिखा है कि उम्मीद करता हूं, “फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ गए होंगे..ऐसे ही आगे बढ़ते रहो। ”

कायरन पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए यह ट्वीट क्यों किया
कुछ देर के बाद कायरन पोलार्ड ने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया है। पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए यह ट्वीट क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में पोलार्ड के खराब प्रदर्शन के कारण आकाश चोपड़ा की आलोचना से इसका संबंध हो सकता है
आकाश चोपड़ा ने कायरन पोलार्ड के खराब प्रदर्शन और बार बार टीम में मौका देने के लिए मुंबई इंडियंस पर भी कई सवाल उठाए थे। पोलार्ड ने इस सीजन में 107 की स्ट्राइक रेट से मात्र 144 रन बनाए थे। वही, पूरे सीजन में सिर्फ 4 विकेट ही लियेम
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ‘मुंबई इंडियंस के साथ पोलार्ड का यह आखिरी सीजन हो सकता है। मुझे लगता है कि अगले साल पोलार्ड को मुंबई इंडियंस रिलीज कर देगी।’ अगले साल मुंबई इंडियंस मुरूगन अश्विन और टाइमल मिल्स को अलविदा कह सकती है। वही जयदेव उनादकट के बारे में मैं कंफर्म नहीं हूं।
आकाश चोपड़ा ने अपने कमेंट्री के दौरान इस सीजन में पोलार्ड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बार-बार मुंबई इंडियंस के मौके दिए जाने पर सवाल उठाए थे और उन्होंने कहा था कि ‘कायरन पोलार्ड को बाहर किया जाना चाहिए और उसके स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया जाना चाहिए। इस सीजन में पोलार्ड गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बुरी नाकाम साबित हुए हैं. मुझे लगता है कि पोलार्ड को अब बाय बाय कहने का समय आ गया है।’