Kane Williamson : न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान Kane Williamson टेस्ट मैचों में अभी ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं जिसमें उन्होंने अब तक पिछले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े हैं।

Also Read : AUS vs IND : केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दिलाई भारत को जीत

Kane Williamson ने जड़ा छठा दोहरा शतक

Kane Williamson

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन शुरुआत कि। इस पारी में Tom Latham सिर्फ़ 28 रन पर आउट हुए ज़रूर मगर उनके बाद Devon Conway ने 78 रन बनाए। Williamson जिनका हाल का फॉर्म ज़बरदस्त रहा है और उन्होंने पिछला टेस्ट न्यूज़ीलैंड को शतक जड़ते हुए आखरी गेंद पर जीत दिलाई थी, उन्होंने इस पारी में भी अपना शतक जड़ कर 28वां शतक पूरा किया। Kane Williamson और Henry Nicholls ने मिल कर 363 रनों की साझेदारी कि।

Kane Williamson

Kane Williamson ने देखते ही देखते अपने शतक को दोहरे शतक में बदल दिया और वह फिर 215 रन बना कर आउट हो गए। Henry Nicholls ने भी अपना दोहरा शतक लगाया और फिर न्यूज़ीलैंड ने 580 रनों पर अपनी पारी घोषित (declare) कर के श्रीलंका को बल्लेबाज़ी के लिया बुला लिया। यह फ़ैसला सही साबित हुआ क्योंकि न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ श्रीलंका के मात्र 26 रनों पर 2 विकेट निकालने में सफ़ल रहे।

8000 रन बनाने वाले न्यूज़ीलैंड के पहले बल्लेबाज़ बने Kane Williamson

Kane Williamson

Kane Williamson का ये दोहरा शतक उनके करियर का छठा दोहरा शतक था और उन्होंने अब तक पिछले तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक जड़े हैं जिसमें पहला इंग्लैंड के विरुद्ध आख़री टेस्ट में आया था और बाक़ी दो इस सीरीज में आए हैं। उन्होंने इस दोहरे शतक के साथ अपने टेस्ट करियर में 8000 से ज़्यादा रन बना लिए हैं, जिससे न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। दो दिनों के समाप्ति के बाद न्यूज़ीलैंड का पलड़ा इस मैच में भारी दिखता है और अगर श्रीलंका कल 200 से 250 के स्कोर तक ऑल आउट होती है तो ये मैच न्यूज़ीलैंड के लिए एक आसान जीत की ओर चला जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *