Kagiso Rabada : ज्यादातर विदेशी बल्लेबाज भी भारत में आकर कुछ अलग करने की कोशिश करते है या फिर यूँ कहे वह हिंदी भाषा का प्रयोग सीखना चाहते है. इसमें विश्व के कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शामिल है. लेकिन हाल ही में एक साउथ अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया कि वीडियो देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
हम बात कर रहे है तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा की. वह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. इन्होंने आई पी एल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से गेंदबाजी की थी. लेकिन जब भी विदेशी प्लेयर भारतीय सरजमीं पर आते हैं तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ हिंदी में बातचीत करने की कोशिश करते हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा का भी हिंदी बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) भारत की रेडियो जॉकी करिश्मा के साथ हिंदी में बात कर रहे हैं. इस वीडियो में करिश्मा, रबाड़ा को हिंदी में अपने सास-ससुर को इंप्रेस करने के बारे में बता रही है. लेकिन इस दौरान वह कुछ गलत शब्द बोल जाते हैं. वह ‘धन्य हो गया हूँ’ को धनिया बोल देते है तो ‘नमस्ते ससुर जी’ को भी कुछ ऐसा बोलते है कि लोगों के मुँह से हंसी छूट जाती है.
Kagiso Rabada : घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए फेमस है. वह अपनी टीम को कई सारे मैच अकेले जीता चुके हैं. अगर वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तो किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं देते हैं. मैच की शुरुआत होते ही वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी करने लग जाते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.
तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक 55 टेस्ट मैचों के दौरान 257 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वह 87 एकदिवसीय मुकाबलों में 135 विकेट और 49 टी20 मैचों में 55 विकेट चटका चुके हैं. रबाड़ा अपनी घातक और किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.