Kabul Bomb Blast: अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैंड ए अमीर ड्रैगंस और पामीर जाल्मी के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. लाइव चलते हुए मैच के दौरान यहां एक बम ब्लास्ट हो गया. शुक्रवार की शाम स्टैंड में बैठे दर्शकों के बीच में ही अचानक बम ब्लास्ट हो गया जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. ताजा खबर मिली है कि अचानक हुए बम ब्लास्ट के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है.
Kabul Bomb Blast लाइव मैच के दौरान हुआ बम ब्लास्ट
खबर आ रही है कि जब मैच के दौरान ही है बम ब्लास्ट हुआ तो संयुक्त राष्ट्र के ऑफिसर भी स्टेडियम में मैच देखने के लिए मौजूद थे. अचानक हुए बम ब्लास्ट के कारण दर्शक इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए. अचानक हुए बम ब्लास्ट से मैदान में भगदड़ मच गई. इस बम ब्लास्ट के कारण मैच देखने आए लोगों के चेहरों पर चिंता साफ नजर आ रही थी.
काबुल पुलिस मुख्यालय ने भी इस बम ब्लास्ट के बारे में पुष्टि कर दी है. लेकिन अभी तक जान माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है. अफगानिस्तान में अगस्त 2021 के बाद तालिबान का शासन चल रहा है. अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता होने के कारण यहां के हालात बिगड़े हुए हैं. कुछ समय पहले इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने कई धार्मिक जगहों को भी अपना निशाना बनाया था.
इस सप्ताह की शुरुआत में कबूल के करता परवन गुरुद्वारा के पास भी एक बम ब्लास्ट किया गया था. इस गुरूद्वारे पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने बम ब्लास्ट किया था जिसमें दर्जनों सिक्खों और तालिबानी सदस्यों की जाने चली गई.