Jos Buttler : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म के चलते हर किसी की नजर में खटक रहे हैं. आज से 3 साल पहले 2019 में उनके बल्ले से आखिरी शतक लगा था. जिसके बाद से लगातार वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच उनकी खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले T20 सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा कर लिया था. वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. दूसरा वनडे मैच होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर (Jos Buttler) से विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देते हुए इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि, “यह सब हमारे लिए काफी रिफ्रेशिंग है कि विराट कोहलीभी एक इंसान है और वह भी कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं. मेरा मानना है कि चाहे वह वनडे क्रिकेट के सबसे अच्छे प्लेयर ना हो लेकिन बेस्ट प्लेयर्स में से एक जरूर है”
Jos Buttler : कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं
इसके आगे इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) ने बात करते हुए कहा कि, “विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनके वर्तमान प्रदर्शन से यह पता चलता है कि सभी खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर में ऐसा समय कभी ना कभी जरूर आता है. कभी-कभी खिलाड़ी अपनी आदत के अनुसार हमेशा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता. लेकिन एक विपक्षी टीम का कप्तान होने के नाते मुझे यह पता है कि कोहली जैसा प्लेयर कभी भी फॉर्म में आकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकता है. मैं बस यह आशा कर रहा हूं कि वह हमारे खिलाफ ऐसा ना करें.”
जोस बटलर (Jos Buttler) ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “जिस तरह से सभी लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, मैं उसे सुनकर बहुत हैरान हूं. जैसा मैंने आपको बताया कि उसके पिछले रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए, आपको एक बेहतर खिलाड़ी ही नजर आएगा. विराट कोहली ने भारतीय टीम को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और आप ऐसे ही उस पर कोई उंगली नहीं उठा सकते.”
आपको बता दें विराट कोहली काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं है. इसी के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे के लिए आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है.
Jos Buttler : इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, कहा- “वह भी एक इंसान है…
