Jitesh Sharma : “जितेश शर्मा को टी20 विश्व कप के लिये रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में भारत की टीम में शामिल किया जाना चाहिए”। ये बात भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कही है।
वीरेंद्र सहवाग ने ‘क्रिकबज लाइव- टॉकिंग पॉइंट्स’ में कहा कि, ‘‘जितेश शर्मा ने काफी प्रभावित किया है। क्या हमें उसे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल करना चाहिए?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसलिए यह सवाल कर रहा हूं क्योंकि जो भी रन बनाता है, हम उसे विश्व कप के लिये संभावित खिलाड़ियों की श्रेणी में रखते हैं, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने मुझे अपने खेल से काफी प्रभावित किया है।’’

सहवाग ने कहा, ‘‘यदि मुझे टीम का चयन करना होता, तो मैं उसे दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया ले जाता।’’
Jitesh Sharma : सेहवाग ने जितेश को रखा बाकियों से ऊपर
इशान किशन, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन सहित कुछ खिलाड़ी रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज के स्थान के लिये दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन सहवाग ने जितेश को इन सभी से ऊपर रखा। सहवाग ने कहा, ‘‘इशान किशन विकेटकीपर-बल्लेबाज है, ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज है, ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर-बल्लेबाज है, लेकिन इन सभी में जिसने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया वह जितेश शर्मा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बेखौफ बल्लेबाजी करता है और अपने शॉट खेलता है। उसे पता होता है कि किस गेंद पर कवर पर शॉट खेलना है और किसे मिड-ऑफ और मिड-ऑन पर खेलना है।’’
बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में पंजाब ने खरीदा था। उन्होंने आईपीएल 2022 में अब तक सात पारियों में 162 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.01 का रहा है। इसके अलावा वह दो बार नाबाद भी रहे हैं। बता दें कि 28 साल के ये खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए केवल 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन जड़ चुके हैं। इसके साथ ही वे टीम में अपनी फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभा भी रहे हैं।