Jhulan Goswami : दोस्तों भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसका आखिरी मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया है। यह मैच झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था। इसके बाद में झूलन गोस्वामी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारतीय महिलाओं ने यह मैच जीतकर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया है उसमें झूलन गोस्वामी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए थे। करीब 20 साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहने वाली झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच में रिटायर होने से पहले साथियों ने उनको विदाई दी और विशेष चिन्ह भी भेंट किया।

इस पल में कप्तान हरमनप्रीत अपने आंसू नहीं रोक पाए और वह रोने लग गई। यह पल काफी भावुक होने वाला था। हरमनप्रीत का यह स्वभाव देखकर क्रिकेट फैंस उनकी बड़ी तारीफ कर रहे हैं। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने उन्हें गले लगाकर समझाया। कप्तान हरमनप्रीत में झूलन गोस्वामी को सम्मान देते हुए उन्हें आखिरी मैच में टॉस करने के लिए भेजा हालांकि वह खुद भी वहां पर थी लेकिन टॉस के लिए कॉल हरमनप्रीत ने नहीं झूलन गोस्वामी ने किया और प्रेजेंटर से बात भी उन्होंने ही की।

Jhulan Goswami

Jhulan Goswami : झूलन गोस्वामी की कप्तानी में ही किया था हरमनप्रीत ने डेब्यू

आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भारतीय टीम के लिए 2008 से 2011 तक कप्तान ने भी कर चुकी है और हरमनप्रीत कौर ने 2009 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था अर्थात हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी की कप्तानी में ही भारतीय टीम में डेब्यू किया था तो वह उनकी पहली कप्तान थी। झूलन गोस्वामी ने 2009 में महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की थी।

इंग्लैंड दौरे की बात करें तो इस मैच से पहले ही भारतीय टीम ने दो मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था और 23 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कोई वनडे सीरीज अपने नाम की है। इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप भी कर दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *