Jasprit Bumrah : दोस्तो आपको तो पता ही होगा इस समय जसप्रीत बुमराह कि पीठ के दर्द ने पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस को मुश्किलों में डाल रखा है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही है तीन मैचों की T20 सीरीज का हिस्सा नहीं रह गए हैं। इसी बीच खबर भी आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे उनकी पीठ का दर्द ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन अभी एक रिपोर्ट से पता चला है की वो अभी भी वर्ल्ड कप के लिए जायेंगे।

बुमराह पीठ के दर्द से रिकवर होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए आए थे लेकिन एक T20 मैच खेलने के बाद वह फिर से टीम से बाहर हो गए और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह कोई मैच नहीं खेलने वाले हैं। लेकिन मेडिकल टीम के अनुसार अभी तक उनका 2022 के T20 वर्ल्ड कप में जाने का चांस है। इस पीठ की चोट के लिए किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है बस उन्हें आराम करना है। इसलिए 6 अक्टूबर को वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे और अगर वह 15 अक्टूबर तक ठीक हो जाते हैं तो टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी बनेंगे।

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah : खेल सकते है वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया है कि भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी पीठ के दर्द से परेशान है इसके लिए उन्हें बस आराम करने की ही जरूरत है। भारतीय टीम के पूर्व हेड फिजियो नितिन पटेल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का पूरे अच्छे से ध्यान रख रहे हैं और अभी वह उनकी ही निगरानी में है। T20 वर्ल्ड कप में गुमरा खेल सकते हैं बस वह रिकवर हो जाए हमारे पास इसके लिए सिर्फ 15 अक्टूबर तक का टाइम है।

आपको तो पता ही होगा कि पीठ के दर्द की वजह से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेल कर फिर से टीम से बाहर हो गए थे। 2019 में भी वह स्ट्रेस फैक्चर की वजह से भारतीय टीम से बाहर हुए थे और उन्होंने जल्दी बाजी में भारतीय टीम में वापसी कर ली है जिसकी वजह से आज भारतीय टीम को उनका नुकसान उठाना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका की सीरीज में भी वह खेल नहीं रहे हैं। बातें चल रही है कि जसप्रीत बुमराह को अब 5–6 महीने का टाइम भी लग सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *