Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर कर दिया गया है. वह चोटिल हैं, इसलिए उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन अब उनकी चोट को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने उनकी हालत को लेकर बयान दिया है. यह जानकारी मिलने के बाद क्रिकेट फैंस में निराशा छा गई है.
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 2019 के दौरान एक चोट लगी थी. जो कि लगातार बढ़ रही है. इस चोट ने बीसीसीआई को भी चिंता में डाल दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी शायद नहीं खेल पाएंगे.
Jasprit Bumrah : ये आया नया अपडेट
हाल ही में बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के एक सूत्र में जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘यह एक चिंता की बात है. बुमराह रिहैब के लिए वापस आ चुके हैं. उन्हें अच्छी से अच्छी चिकित्सा मिलेगी. परेशानी यह है कि उनकी चोट ज्यादा पुरानी है जो कि सही नहीं हो पा रही है. आगामी वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ 2 महीने बचे हैं और उनकी यह चोट बहुत परेशानी खड़ी कर रही है. वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और उनके लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.’
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को यह चोट 2019 में लगी थी. खबर मिली है कि यह चोट है जो उन्हें काफी परेशान कर रही है. वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं.
इस चोट के कारण जसप्रीत बुमराह को अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा दी जा रही है. अभी जसप्रीत बुमराह नैशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में है. अगर अपनी पुरानी चोट से कारण जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो जाते हैं तो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी मुश्किल हो सकती हैं.