Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम से बाहर हैं. लेकिन अब जल्द ही वह टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट भारतीय स्क्वाड की जल्द ही घोषणा करने वाला है. भारतीय टीम के दो चमत्कारी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए एकेडमी में है. जानकारी मिली है कि दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए बिल्कुल फिट है. इतना ही नहीं भारतीय टीम भी चाहती है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनके साथ हो. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो इनके आंकड़े देख लीजिए.
इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का T20 वर्ल्ड कप खेलेगी. लेकिन अभी तक टीम मैनेजमेंट ने भारतीय स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है. लेकिन खबर मिल रही है कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद फिटनेस टेस्ट के आधार पर जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल कर लिया जाएगा. पिछली बार भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 के अंदर भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके लगभग 15 साल बाद भारत फिर से इस वर्ल्ड कप पर कब्जा करना चाहेगी.
Jasprit Bumrah : केवल एक T20 हारा भारत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के साथ अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से चार मुकाबले भारतीय टीम ने जीते है, जबकि एक मैच हारी है. इसके अलावा एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज बुमराह ने इस दौरान कुल 8 विकेट चटकाए है. उन्होंने एक मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लिए जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.यह जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में पहला T20 मुकाबला था.
वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2016 में T20 क्रिकेट फॉर्मेट में भारत की तरफ से डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए 58 T20 मुकाबला खेल है. इस दौरान उन्होंने 69 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.उनका इकोनामी रेट 6.46 और गेंदबाजी औसत 19.46 रहा है. इसके अलावा उन्होंने 72 वनडे मुकाबलों में कुल 121 विकेट तो 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट चटकाए हैं.