Jasprit Bumrah : दोस्तों काफी समय से यह खबर मीडिया में छाई हुई है कि जसप्रीत बुमराह को अपनी पीठ की चोट की वजह से टी-20 विश्व कप की टीम से बाहर होना पड़ सकता है और अंत में ऐसा ही हुआ है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्व कप की टीम से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है। इसकी सूचना बीसीसीआई ने खुद दी है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही है इसलिए जैसे भी जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया था।
बीसीसीआई ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज किया है हम जिसमें जसप्रीत बुमराह के बारे में लिखा गया है कि “बोर्ड की मेडिकल टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के t20 विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया है। यह निर्णय मेडिकल टीम और विशेषज्ञों की एक टीम ने मिलकर किया है।” आपको बता दें कि पीठ की चोट की वजह से ही जसप्रीत बुमराह है को T20 सीरीज जोकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही है से बाहर कर दिया गया था। अभी बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह दूसरे खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है।
Jasprit Bumrah : करीब 6 महीने नहीं खेल सकेंगे क्रिकेट
जसप्रीत बुमराह की चोट ज्यादा सीरियस है इसलिए हो सकता है कि वह करीब 6 महीने तक भारतीय क्रिकेट टीम से दूरी बनाए रखें। आईपीएल के बाद में ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे और अब तक वह ठीक नहीं हो पाए हैं। देख स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से जसप्रीत बुमराह काफी परेशान थे और अब तक तो उनके बारे में बीसीसीआई ने कोई भी रिपोर्ट नहीं दी थी लेकिन अब उनके टी20 विश्व कप से बाहर होने की बात पर मुहर लग गई है।
जसप्रीत बुमराह को बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रखा गया है जहां पर उनको आराम करवाया जाएगा और उन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। विशेषज्ञों की एक टीम जसप्रीत बुमराह है कि रिकवरी पर पूरा ध्यान रखेगी और उनको जरूरी गाइडेंस देती रहेगी। जसप्रीत बुमराह की कमी से भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप में हार का सामना भी करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय भारत की डेथ ओवर में गेंदबाजी काफी खराब चल रही है और उसको ठीक केवल जसप्रीत बुमराह ही कर सकते है।