Jaspreet Bumrah Ranking : भारतीय क्रिकेट टीम लगातार मैच के बाद मैच जीतते ही जा रही है. वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी अलग छाप छोड़ रही है. विश्व की बाकी टीमें उसे देखकर प्रेरणा ले रही है. आपको बता दें, भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 10 विकेट के बड़े अंतर से धूल चटाई है.
पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाई. इस वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वन डे इंटरनेशनल का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद अब वह वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच चुके हैं. वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ही अपना कब्जा किया हुआ है.
Jaspreet Bumrah Ranking : बुमराह बने नंबर वन
इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज, भारतीय गेंदबाजी की रीड की हड्डी कहलाते हैं. अब वह रैंकिंग के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को वनडे इंटरनेशनल (Jaspreet Bumrah Ranking) में पहला स्थान मिला है. जसप्रीत बुमराह ने लगातार तीन स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 718 अंक के साथ पहले नंबर पर छलांग लगाई है.
जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा कर न्यूजीलैंड के सीनियर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और पाकिस्तान टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की यह वनडे करियर की सबसे बेहतरीन रैंकिंग है.
Jaspreet Bumrah Ranking : ये है कोहली और रोहित की रैंकिंग
इसके अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप फाइव में अपनी जगह बनाए हुए हैं. विराट कोहली 803 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बिल्कुल नीचे कप्तान रोहित शर्मा 802 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम 892 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उसके साथ दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम-उल-हक 815 इनके साथ हैं.
अगर हम टेस्ट क्रिकेट के बात करें तो विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक कटने से बचाई हुई है. टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत 801 अंक के साथ पांचवे स्थान पर हैं. कप्तान रोहित शर्मा टॉप टेन में नौवें स्थान पर हैं, जिनके 746 अंक हैं.टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के मामले में रविंद्र जडेजा 842 रन के साथ दूसरे स्थान पर और जसप्रीत बुमराह 828 इनके साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इसके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 में गेंदबाज नहीं है. रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर है. गेंदबाजी के मामले में भुवनेश्वर कुमार 658 अंक के साथ आठवें पायदान पर है.