Jaspreet Bumrah Net Worth : भारतीय क्रिकेट के जसप्रीत बुमराह को कौन नहीं जानता. क्रिकेट जगत में जसप्रीत बुमराह की एक अलग ही पहचान है. उनका पूरा नाम जसप्रीत जसवीर सिंह बुमराह है. आपको बता दें जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था.
अब जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित और खास खिलाड़ी भी हैं. आज हम इनकी संपत्ति (Jaspreet Bumrah Net Worth) के बारे में आपको बताएंगे.
Jaspreet Bumrah Net Worth : जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति
जसप्रीत बुमराह ने 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था. इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन के चलते हुए मुंबई इंडियंस के खास सदस्य बन गए. मिली जानकारी के अनुसार साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था. वर्तमान समय में मुंबई इंडियंस एक आईपीएल सीजन के लिए जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपए देती है.
रिपोर्ट के अनुसार गुमराह के पास 2022 में 45 करोड रुपए की संपत्ति है. इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह के पास कई ब्रांडेड एंडोर्समेंट भी है. जिनके चलते उनकी इनकम लाखों रुपए होती है.
जसप्रीत बुमराह ने इस आईपीएल में 32 करोड़ रूपये कमाए हैं. इनके आलीशान घर की कीमत करीब 3 करोड़ रूपये है. उनके पास मुंबई में भी एक घर है जिसकी कीमत भी करोड़ों रुपए में है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कारों का भी बहुत शौक है. जसप्रीत बुमराह के कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और निसान जैसी कई महंगी कारें शामिल है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है.