Ishan Kishan : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया है और सीरीज को बराबरी पर ला दिया। इस मैच में भारत की तरफ से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है। ईशान किशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए 84 गेंदों में 93 रन बनाए और भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा कर दिया था। इस पर उनकी गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने अपना रिएक्शन दिया है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।
दूसरे वनडे मैच में जब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभ्मन गिल जल्दी ही पवेलियन लौट गए थे तब क्रीज पर आए इशान किशन (Ishan Kishan)ने आक्रामक अंदाज में पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत के करीब लेकर गए इसमें उनका साथ श्रेयस अय्यर ने भी बखूबी निभाया। ईशान किशन के आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उनके द्वारा 84 गेंदों में खेली गई 93 रन की पारियों में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 56 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए गए थे। इशान किशन ने अपनी इस शानदार पारी में मैदान के हर दिशा में शॉट लगाए।
Ishan Kishan : अदिति हुंडिया ने दिया ऐसा रिएक्शन
ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में एक पोस्ट करते हुए ईशान किशन को बधाई दी है। इस पोस्ट में उन्होंने Well done IK लिखा है। अदिति हुंडिया का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इशान किशन (Ishan Kishan) की गर्लफ्रेंड अदिति कपड़ों के एक ब्रांड ‘लेबल अदिति हुंडिया’ की फाउंडर है। इसके अलावा वह मिस इंडिया फाइनलिस्ट 2017 भी है और 2018 में मिस सुपर नेशनल भी रह चुकी है। तथा 2017 में ही मिस इंडिया राजस्थान टाइटल अपने नाम कर चुकी है। ईशान किशन और अदिति हुंडिया की लव स्टोरी का पता लगभग 2 साल पहले ईशान किशन के जन्मदिन पर उनकी एक फोटो वायरल होने पर पता चला था। जब ईशान किशन को 15 करोड़ में आईपीएल में खरीदा गया था तब भी अदिति ने “प्राउड एंड हैप्पी” कॉमेंट किया था।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) T20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक के खेले गए 19 टी20 मैचों में ईशान किशन ने 543 रन बनाए हैं जबकि 8 वनडे मैचों में 257 रन बनाए हैं। अपने दम पर भारतीय टीम और अपनी आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम को इस खिलाड़ी ने काफी मैच जिताए है।