Ishan Kishan : दोस्तों इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे की सीरीज चल रही है जिसके पहले दो मैच हो गए हैं पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी तो दूसरे में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए मैच जीता। भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार पारी के लिए और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। आपको बता दे कि यह मैच रांची में हो रहा था जो कि ईशान किशन का घरेलू मैदान ही है।
भारतीय टीम बल्लेबाजी करते हुए अपने शुरू के 2 विकेट जल्दी ही गवाह चुकी थी बाद में बल्लेबाजी करने आए इशान किशन (Ishan Kishan) ने डटकर बल्लेबाजी की और काफी शानदार पारी खेली। रांची का मैदान महेंद्र सिंह धोनी का भी होमटाउन है।
यहां पर 84 गेंदों में इशान किशन ने 4 चौकों और 7 लंबे लंबे छक्कों की मदद से 93 रन की एक शानदार पारी खेली लेकिन केवल 7 रन से अपने शतक बनाने से दूर रह गए। श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर इशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार 161 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से ही भारतीय टीम जीत के करीब आई। ईशान किशन की अब तक की वनडे करियर की यह बेस्ट पारी है।
Ishan Kishan : तोड़ा रोहित और गांगुली का रिकॉर्ड
इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी इस पारी में चोको छक्कों से ही बात की है और तो और उन्होंने लोगों से ज्यादा तो छक्के मारे हैं। इन्हें छक्कों की बदौलत उन्होंने रोहित शर्मा और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तथा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वह यूसुफ पठान के बाद में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। यूसुफ पठान ने एक पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे जबकि ईशान किशन ने 7 छक्के लगाए हैं तथा रोहित शर्मा और सौरव गांगुली ने 6–6 छक्के लगाए है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा और यह मैच निर्णायक साबित होगा क्योंकि इस समय दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही है। जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज भी जीत लेगी।