Ishan Kishan : इस समय भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर है. जहां उसे 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई ने अपना फैसला बदलते हुए शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया था. इसके बाद शिखर धवन को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसमें भारतीय टीम फेरारी में जमकर नेट प्रैक्टिस कर रही हैं. लेकिन इस जगह भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी. वहाँ एक और भारतीय खिलाड़ी को भी दिखा गया. यह भारतीय ओपनर खिलाड़ी ईशान किशन है. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक व्यक्ति को देखा गया जो कि भारत से चलकर जिंबाब्वे आया था. वह भी केवल एक बल्लेबाज से मिलने. यह व्यक्ति पटना से जिंबाब्वे सिर्फ भारतीय ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) से मिलने आया था. उसने यह भी बताया कि उसका घर पटना के कंकड़बाग में मौजूद ईशान किशन के घर से सिर्फ 5-10 किलोमीटर ही दूर है.
Ishan Kishan : आखिरकार पूरी हुई इच्छा
ईशान किशन के इस फैन का नाम आशीष है. आशीष ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट के पास घंटों इंतजार किया. उनकी इस समय भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान खेल रहे थे. इसके बाद आशीष की इच्छा आखिरकार पूरी हो गई. जब सारे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उससे पहले वह ईशान किशन (Ishan Kishan) से मिलने में कामयाब रहा. आशीष ने ईशान किशन के साथ तस्वीर भी ली.
इस वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम का पलड़ा मजबूत दिखाई दे रहा है. मेजबान टीम काफी अच्छी लय में हैं. हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने बांग्लादेश को हराया है. जिंबाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप में भी हिस्सा लेना है. इस दौरान उसका पहला मैच पाकिस्तान से होगा, जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं.
इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बहुत तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर को यह छोटा लंका शायर और बूस्टर शायर के बीच हुए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वाशिंगटन सुंदर की जगह अब भारतीय टीम में शहबाज अहमद को शामिल किया है.