Ishan Kishan : बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव कर लिया है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होगी. इस टीम में कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने वापसी की है. लेकिन युवा खिलाड़ियों में देखा जाए तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन को भी टीम में खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एशिया कप की टीम में शामिल न किए जाने पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए दिखाया है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल न किए जाने से उन्हें कोई भी नेगेटिव थॉट नहीं आ रहे हैं और वह टीम में शानदार वापसी करेंगे.

Ishan Kishan

Ishan Kishan : ईशान किशन ने बयां किया दर्द

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसकी लाइने इस प्रकार हैं, ‘कि अब ऐसा बनना नहीं, भले ही घायल हो जाना. तुझे फूल समझे कोई तो तू फायर हो जाना. Bella पीछे रखना, लेकिन सब संभाल.

पहले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन वहां आर्थिक संकट और खराब माहौल के कारण एशिया कप को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया. फिलहाल, ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम की तरफ से कोई भी T20 द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल एक-एक मैच खेला है. वह लगातार कोई भी सीरीज नहीं खेल पा रहे हैं.

इन दोनों मैचों के दौरान उन्होंने 8 और 11 रन ही बनाए. इसलिए उन्हें आगे के मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया गया. एशिया कप की टीम के चुनाव के लिए शायद चयनकर्ता उनकी परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

Ishan Kishan : ये दो विकेटकीपर शामिल

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें दो विकेटकीपर चुने गए हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक शामिल हैं. एशिया कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल चोट से उबर जाने के बाद और कोरोना से ठीक हो जाने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *