IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे अधिक बार विजेता मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार आईपीएल के ट्रॉफी अपने नाम की है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है. जिनकी काबिलियत के दम पर मुंबई इंडियंस में सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

मुंबई इंडियंस में कई खिलाड़ी शामिल हुए और कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाला गया. फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने आईपीएल (IPL) के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

IPL

IPL : ये है वो खिलाडी

यूज़वेंद्र चहल :- भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है. इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 2011 में मुंबई इंडियंस की तरफ से चहल ने एक मैच खेला था. लेकिन इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बाद में कभी टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद 2014 में उन्हें बेंगलुरु की टीम ने अपनी तरफ शामिल कर लिया.

शिखर धवन :- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जाता है. उन्होंने 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी की थी. इन 2 सालों में ही इन्होंने 15 पारियां खेली और 231 रन बनाने में कामयाब हुआ है. इसके बाद इन्हें डेक्कन चार्जर्स ने खरीद लिया.

डवेन ब्रावो :- इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक डवेन ब्रावो मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन के दौरान इन्हें मुंबई की टीम से खेलने का मौका मिला था. लेकिन अच्छा प्रदर्शन न कर पाने का कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *