IPL 2023 : पूर्व भारतीय ओपनर और दो बार IPL के विजेता कप्तान Gautam Gambhir ने Mahendra Singh Dhoni की Chennai Super Kings के लिए एक बड़ा बयान दिया है।
Also Read : 31मार्च से IPL शुरू, जानिए Schedule!
Home और Away Format में होगा IPL 2023
आपको बता दें की इस बार फिर से IPL 2023 अपने Home और Away Format में होने जा रहा है जो की 12 अलग Venues में खेला जाएगा जिसमे 2 और venues धर्मशाला और गुवाहाटी शामिल हैं। Home और Away Format आखरी बार IPL 2019 में खेला गया था जिसके बाद Covid Pandemic के कारण दो बार IPL भारत की जगह UAE में खेला गया।
IPL 2023 में Chennai में खेलने में होगी मुश्किल
इसी Home और Away Format को ध्यान में रखते हुए Gautam Gambhir ने कहा की बाकी टीमें जब Chennai के Chepauk Stadium में खेलने जाएगी तो उन्हें काफी मुश्किल हो सकती है, CSK हमेशा से एक Spin Dominant टीम रही है और जब आप इनकी टीम को देखते हैं तो इनमे Maheesh Theekshana और Ravindra Jadeja जैसे बेहतरीन Spin Options हैं। Home और Away Format में हर टीम 7 मैच घर पर खेलेगी और 7 बाहर, और ऐसे में अगर CSK अपने घर में ज़्यादातर मैच जीत जाती है तो उनके लिए PlayOffs खेलना मुश्किल नहीं रहेगा।
जैसा Gautam Gambhir ने कहा ऐसा हम CSK को करते हुए देखते आ रहे हैं और CSK 4 बार की IPL विजेता टीम भी है और वे अपने Home Ground का फाएदा ज़रूर उठाएंगे जो कि सारी टीमें करती हैं। हालाकि Chennai Super Kings का पिछला Season काफी खराब रहा था जिसमे उन्हें 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत मिली थी और Points Table में नौवें (9th) स्थान पर रही थी। इस शर्मनाक Season को भुलाने के बाद CSK ज़बरदस्त वापसी करने का सोचेगी।
Also Read : Top 10 : सबसे ज़्यादा बार Sachin Tendulkar को Out करने वाले गेंदबाज़।