IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 बहुत ही खराब रहा है. इसलिए अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी ने पूरी तैयारी अब से ही करना शुरू कर दिया है. आईपीएल 2022 में टीम की कप्तानी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी गई थी. लेकिन रविंद्र जडेजा बतौर कप्तान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और टीम को पीछे धकेल दिया. इसलिए कोई भी खतरा मोल ना लेते हुए सीएसके अपनी कप्तानी किसी और खिलाड़ी को सौंपना चाहेगी.
सीएसके की कप्तानी पिछले कई सालों से महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सीएसके के कप्तान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
IPL 2023 : ये खिलाड़ी होगा कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इस बात का खुलासा किया है कि दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इस बार टीम के कप्तान होंगे. पिछली बार वह आईपीएल के दौरानरविंद्र जडेजा के नेतृत्व में टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने खुद टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी थी.
पिछले साल अंक तालिका के अनुसार सीएसके की टीम काफी नीचे रही थी. उससे पहले साल 2021 में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही थे. साल 2021 में सीएसके नहीं आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बाद से ही चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन हो गई है. हाल ही में जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर सभी पोस्ट डिलीट कर दी है. जडेजा की इस हरकत के बाद भी सीएसके ने इस बात का दावा किया कि उनके और जडेजा के बीच सब कुछ ठीक है. लेकिन देखना यह होगा कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रविंद्र जडेजा को चेन्नई की टीम में खेलने का मौका मिलता है या नहीं?